Hariyali Amavasya 2022: सनातन धर्म में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. इस बार यह महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. इस महीने में चारों ओर हरियाली खिली रहती है और प्रकृति से जुड़ा हरेक जीव खुश रहता है. इसी महीने में हरियाली अमावस्या का व्रत भी आता है. जिसमें पेड़ों की पूजा करने के साथ ही नए पौधे भी लगाए जाते हैं. जो लोग पितृ दोष से पीड़ित होते हैं, वे इस दिन कुछ खास उपाय करके इस दोष से मुक्ति भी पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए प्रक्रिया क्या है.
Hariyali Amavasya 2022: The month of Sawan is considered very sacred in Sanatan Dharma. This time this month will start from 14th July and will continue till 11th August. Greenery blooms all around in this month and every creature associated with nature remains happy. Hariyali Amavasya fast also comes in this month. In which along with worshiping the trees, new plants are also planted. People who are suffering from Pitra Dosh can also get rid of this defect by taking some special measures on this day. Let us know what is the process for this.
#wishes #hariyaliamavasya #hariyaliamavasya2022